Jinavani Vidya Bharti S.S. School में बड़ी धूमधाम होली का पर्व 

0
160
Jinavani Vidya Bharti S.S. School
Aaj Samaj (आज समाज),Jinavani Vidya Bharti S.S. School, पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सी.से. स्कूल में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। शिक्षकों ने भी एक- दूसरे को और सभी बच्चों को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिए। प्रिंसिपल नीलम गक्खड़ ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। होली प्यार और स्नेह बांटने का त्योहार है। उन्होंने टीचरों और बच्चों को होली की बधाई देते हुए प्रेम और भाईचारे की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य  व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।