Jyoti Malhotra: हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

0
130
Jyoti Malhotra: हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा
Jyoti Malhotra: हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा

किस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा
Jyoti Malhotra (आज समाज) हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में वीडियो कांफं्रेसिंग के जरिए पेशी हुई। अदालत ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले ज्योति की पिछली पेशी 23 जून को हुई थी। उसमें भी ज्योति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थी।

उसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ज्योति की पिछली पेशी 23 जून को हुई थी। उसमें भी ज्योति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थी। उसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

52 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वहीं ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि ज्योति की गिरफ्तारी के 52 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को ज्योति के खातों, मोबाइल और लैपटॉप के डाटा से कुछ नहीं मिला है। पुलिस केवल इस मामले में लकीर पीट रही है। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पूछताछ के बाद उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इसके बाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने ज्योति से अलग-अलग पूछताछ की थी। ज्योति से पाकिस्तान के लिए जासूसी और पहलगाम मामले में टेरर कनेक्शन की भी जांच की गई। हालांकि, जांच में क्या निकला यह पुलिस की चार्जशीट में स्पष्ट होगा। पुलिस ज्योति का 9 दिन का रिमांड ले चुकी है।

राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी ज्योति

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूचना का अधिकार के तहत दायर की गई एक याचिका के जवाब में सामने आया है कि ज्योति राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी।

केरल सरकार में टूरिज्म मिनिस्टर पीए मोहम्मद रियाज ने भी कंफर्म किया है कि ज्योति समेत कई ब्लॉगर्स को केरल बुलाया गया था, ताकि वे केरल के टूरिज्म को देश और दुनिया में फैला सकें। इनका खर्चा सरकार ने उठाया था।

यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में थाने के बाहर सब इंस्पेक्टर की धुनाई