Himachal Accident: चंबा में कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में 5 एक ही परिवार के सदस्य

0
1771
Himachal Accident
Himachal Accident: चंबा में कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत, मृतकों में 5 एक ही परिवार के सदस्य

Car Accident In Chamba District, (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक कार के खाई गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई जिनमें 5 लोग एक ही परिवार के हैं। पुलिस के अनुसार जिले के तिस्सा उपमंडल के चनवास के पास गुरुवार रात करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। हताहत परिवार सरकारी स्कूल शिक्षक राजेश का है। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ बनीखेत से घर लौट रहे थे। 

ये भी पढ़ें : Himachal Cloudburst: रामपुर में भारी बारिश के बीच फटा बादल, खड्ड में बने बाढ़ के हालात

एक चट्टान गिरने से वाहन पर हुई टक्कर 

शुरुआती जांच के अनुसार, एक चट्टान गिरने से वाहन पर टक्कर हो गई जिसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया। परिवार अपने घर से करीब एक किलोमीटरदूर था जहां कार गहरी खाई में गिरी। स्थानीय निवासियों ने जब चीख-पुकार सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया।

शवों को निकालने में लगे करीब छह घंटे 

हादसे में मारे गए लोगों में शिक्षक राजेश, उनका 15 साल का बेटा दीपक, 17 वर्षीय बेटी आरती और राजेश की पत्नी 36 वर्षीय हंसो तथा राजेश का साला हेमराज और एक अन्य व्यक्ति है, जिसे परिवार ने अपनी कार में लिफ्ट दी थी।  शवों को निकालने में करीब छह घंटे लग गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Cloudburst: मौसम खुलने से बचाव कार्य में आई तेजी, धराली में उन्नत उपकरण पहुंचाना हमारी प्राथमिकता: SDRF