Haryana News: हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

0
82
Haryana News: हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात
Haryana News: हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

पत्नी व बच्चों सहित पहुंचे थे बॉक्सर विजेंदर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान विजेंदर के साथ उनकी पत्नी व बच्चे भी साथ थे। सभी ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विजेंदर सिंह की पत्नी अर्चना सिंह ने कहा महाराज जी मुझे जरा-जरा सी बातों पर डर लगता है। कई बार डरने की कोई बात भी नहीं होती मगर फिर डर लगने लगता है। इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारी नकारात्मक सोच जब बढ़ने लगती है तो भय, चिंता, शोक प्रदान करते हैं।

इसी को नष्ट करने के लिए हम करते हैं कि राधा-राधा नाम जप लिया करो। अगर राधा-राधा जपेंगी तो आप खुद देखेंगी सोच में परिवर्तन हो रहा है। क्योंकि सच्चिदानंद में राधा नाम अपना प्रभाव दिखाता है। आपको बता दें कि बॉक्सर विजेंदर भिवानी जिले के कालूवास गांव के रहने वाले है। बॉक्सर विजेंदर ने दिल्ली की रहने वाली अर्चना सिंह से शादी की थी। अर्चना ने सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की पढ़ाई की है।

विजेंदर सिंह के पिता का 4 महीने पहले हो चुका देहांत

ओलिंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह के पिता महिपाल सिंह का 4 महीने पहले निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके पिता हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर थे। वह वर्ष 2019 में रिटायर हुए थे। इंटरनेशनल बॉक्सर और भाजपा नेता विजेंदर कई बार बता चुके हैं कि उनकी कामयाबी में उनके पिता का बड़ा योगदान रहा है।

2008 में बीजिंग ओलिंपिक में जीता कांस्य पदक जीता, हरियाणा सरकार ने बनाया था डीएसपी

2008 में विजेंद्र ने बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद हुड्डा सरकार ने उन्हें सम्मान के तौर पर हरियाणा पुलिस में डीएसपी की पोस्ट दी थी। 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बनने के दौरान भी उनके डीएसपी पद को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, लेकिन सरकार ने उन्हें डीएसप स्पोर्ट्स के पद पर बरकरार रखा था। हालांकि 6 साल पहले उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुके चुनाव

विजेंदर सिंह ने 2019 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। पहले ही चुनाव में पार्टी ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से मैदान में उतारा। इस चुनाव में उन्हें भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद विजेंदर सिंह राजनीति में उतने एक्टिव नहीं रहे। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए। मगर भाजपा से भी उनको ना तो दिल्ली में टिकट मिला और ना ही हरियाणा में उनको पार्टी ने टिकट दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम