- बरसात में सडक़ मार्ग सुचारू करने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा
(Gurugram News) गुरुग्राम। शुक्रवार की सुबह शुरू हुई बारिश और आंधी-तूफान से शादियों कई जगह जलभराव हो गया और अनेक सडक़ों पर पेड़ टूट कर गिर गए। इनके कारण रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। यातायात पुलिस ने पूरी कसरत करते हुए टूटे पेड़ों को सडक़ों से हटाने का काम किया। यातायात को सुचारू चलाने केलिए यातायात पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली थी।
पुलिस कर्मचारी जगह-जगह पर बरसाती पानी की निकासी से लेकर टूटे हुए पेड़ों को हटवा रहे थे। पानी में बंद वाहनों को एक तरफ करवा रहे थे। बरसात के कारण यहां एक सडक़ भी धंस गई। शुक्रवार की अल सुबह आई तेज आंधी-तूफान और बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग जब सुबह उठे तो जलभराव हो चुका था। यहां जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बरसाती पानी भर गया। एक्सप्रेस-वे किनारे का नाला ओवरफ्लो हो गया।
नाले का पानी एक्सप्रेस-वे पर भरा
नाले का पानी एक्सप्रेस-वे पर भर गया। नाले की गंदगी भी एक्सप्रेस-वे पर आ गई। गंदे पानी और गंदगी में से निकलने के लिए लोग मजबूर हुए। एक्सप्रेस-वे पर फैली गंदगी से फिसलन भी हो गई। दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। सर्विस लेने में पानी भरने के कारण दुपहिया वाहन निकल पाने में असमर्थ थे।
पुलिस कर्मियों ने भीगते हुए सडक़ मार्ग में टूटे पेड़ों को हटाकर शहर में सुगमता से यातायात चलाया। यातायात पुलिस में तैनात सभी सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात निरीक्षकों, जोनल अधिकारियों व यातायात पुलिस कर्मचारियों ने सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव में भी खड़े होकर यातायात का सुचारू रूप से संचालन कराया। पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन द्वारा जलभराव की परिस्थिति से निपटने के लिए यातायात में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
अधिक बारिश होने के कारण कई जगह पर रोड मार्ग में गड्ढे बन गए थे, जिन गड्ढों को यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा मिट्टी, मलबा आदि भरवाकर यातायात का सफलतापूर्वक सुगमता से संचालन कराया गया। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने विभिन्न जगहों पर बरसात के कारण रोड पर टूटकर गिरे पेड़ों, पेड़ों की टहनियों को आरी की मदद से काटकर सडक़ मार्ग से हटाया।
यातायात पुलिस में अपना ड्यूटी मोर्चा संभाले रखा और यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराया गया
गुरुग्राम में बरसात होने के कारण सीआरपीएफ चौक, माता मंदिर रोड, सेक्टर 21/22 कट, महावीर चौक, हनुमान चौक, ट्यूलिप गार्डन, खांडसा रोड, नरसिंहपुर, वाटिका चौक, सेक्टर 46/47 रेड लाईट, बख्तावर चौक, एरिया माल बादशाहपुर,शनि मंदिर, सिकंदरपुर पावर हाउस, जेएमडी मेगापोलिश, खांडसा अंडरपास, कन्हई चौक, हुडा सिटी सेंटर, एंबियंस माल सहित विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति में भी यातायात पुलिस में अपना ड्यूटी मोर्चा संभाले रखा और यातायात का सफलतापूर्वक संचालन कराया गया।
यातायात पुलिस गुरुग्राम ने बारिश में भीगते हुए खराब वाहनों को जलभराव से बाहर निकालकर रोड किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराकर आमजन की तुरंत सहायता करके राहत पहुंचाई। जगह-जगह जल भराव के कारण वाहन चालकों को अपनी यात्रा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जल भराव में फसे वाहनों को निकालने के लिए चिन्हित स्थानों पर क्रेन तैनात कराई गई, ताकि वाहन के खराब होने पर वाहन चालकों/आमजन की तुरन्त सहायता/मदद की जा सके।
यह भी पढ़ें : Jind News :सेक्टरों में पेयजल सप्लाई का संकट होने पर बढ़ी परेशानी