Gurugram News : गुरुग्राम के लघु सचिवालय में बम की सूचना से मचा हडक़ंप

0
99
Gurugram News : गुरुग्राम के लघु सचिवालय में बम की सूचना से मचा हडक़ंप
गुरुग्राम के लघु सचिवालय में बम होने की सूचना पर जांच करती टीम।
  • पुलिस, प्रशासन व बचाव दस्ते ने दिखाई सक्रियता, चप्पे-चप्पे को तलाशा

(Gurugram News) गुरुग्राम। स्थानीय लघु सचिवालय में बुधवार एक ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की सूचना मिली। इस सूचना के साथ ही हडक़ंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत ही स्थिति को संभाला और लघु सचिवालय के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि बम जैसी कोई वस्तु लघु सचिवालय में नहीं मिली। यानी बम रखने होने की सूचना झूठी थी।

जानकारी के अनुसार बुधवार को लघु सचिवालय में एक ईमेल पर मैसेज दिया गया कि यहां पर बम रखा गया है। इस सूचना में बम निरोधक दस्ते, पुलिस और अन्य विशेषज्ञ टीमों द्वारा सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटे चली इस व्यापक जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह महज एक अफवाह थी, परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। सावधानी के तौर पर दोपहर दो बजे सचिवालय भवन को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और पूरे भवन की बम स्क्वाड ने स्कैनिंग की।

ईमेल में जताई गई बम की आशंका झूठी और निराधार साबित हुई

उपायुक्त अजय कुमार ने इस संबंध में बताया कि प्राप्त ईमेल में जताई गई बम की आशंका झूठी और निराधार साबित हुई है। यह एक अफवाह थी, लेकिन हम किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लेते। नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की साइबर जांच की जा रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।

स्कैनिंग में नहीं मिली कोई भी विस्फोटक सामग्री

लघु सचिवालय परिसर में बम स्क्वाड की जाँच के उपरांत एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि मुख्य भवन की जांच के उपरांत किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। स्कैनिंग के दौरान एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों की मॉक ड्रिल में सहभागिता और अनुशासन की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें : Jind News : देवीलाल परिवार के बच्चों को शोभा नहीं देती अमर्यादित भाषा : रणजीत चौटाला