Gurugram News : गुरुग्राम में हुई हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की प्रांतीय कार्यकर्ता बैठक

0
67
Gurugram News : गुरुग्राम में हुई हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की प्रांतीय कार्यकर्ता बैठक
गुरुग्राम में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की प्रांतीय बैठक में अतिथियों के साथ नए पदाधिकारी।
  • वसुधैव कुटुम्बकम सोच भारत को विश्वगुरु बनाती है: पवन जिंदल
  • हिंदू संस्कृति को बताया विश्व शांति के लिए महत्वपूर्ण

(Gurugram News) गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित एवं हिंदू जीवन मूल्यों को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से गठित हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) की प्रांतीय कार्यकर्ता वार्षिक योजना बैठक शुक्रवार को गुरुग्राम के सोहना चौक स्थित सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल के सभागार में हुई। आरएसएस के क्षेत्रीय संघचालक पवन जिंदल, प्रांत संघचालक प्रताप सिंह की उपस्थिति और संस्थान के प्रांत अध्यक्ष विनोद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रचारक गुणवंत सिंह भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। यहां एचएसएसएफ के प्रांत अध्यक्ष विनोद शर्मा, संरक्षण राकेश अग्रवाल, सचिव राजीव गुप्ता ने नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। बैठक में जहां हरियाणा प्रदेश में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पवन जिंदल और गुणवंत सिंह ने विश्व में हिन्दू सेवा और संस्कृति के फैलाव पर बल दिया तथा सनातन संस्कृति को विश्व शांति के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। पवन जिंदल ने कहा कि भारत देश महापुरुषों की भूमि है। इसकी संस्कृति, विचारधारा और आध्यात्मिक शक्ति को कोई भी शक्ति पराजित नहीं कर सकती।

भारत की सोच वसुधैव कुटुम्बकम उसे विश्वगुरु बनाती है। उन्होंने संगठन के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं को निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया। बैठक के मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण में एचएसएसएफ एवं आईएमसीटीएफ की मूल भावना, कार्य-क्षेत्र, सिद्धांत एवं सेवा मेला जैसी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां पेड़-पौधों, नदियों, पशु-पक्षियों, गुरु-जन एवं माता-पिता तक की वंदना होती है।

हरियाणा इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा

हरियाणा प्रांत की नई इकाई की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान विनोद शर्मा को प्रांतीय अध्यक्ष, राजीव गुप्ता, महासचिव, राम अवतार गर्ग (बिट्टू), पुरनचंद यादव और नरोत्तम वत्स को प्रांतीय उपाध्यक्ष के दायित्व दिए गए। नरेश शर्मा को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा को प्रांतीय पलक एवं राकेश अग्रवाल को प्रांतीय संरक्षक का दायित्व दिया गया।

इसके साथ ही हरियाणा के छह जिलों गुरुग्राम, सोनीपत, जींद, पंचकूला, रोहतक, एवं फरीदाबाद में जिला इकाइयों की घोषणा भी की गई। गुरुग्राम इकाई में वीना गुरई को प्रमुख एवं अंजू जोशी को सह प्रमुख, सोनीपत में अशोक शर्मा तथा जींद में संजीत शर्मा को प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओं का करतल ध्वनि से स्वागत हुआ।

यह भी पढ़े : Gurugram News : अवैध डंपिंग करते जुलाई में 81 वाहन पकड़े, 12.30 लाख रुपये का ठोंका जुर्माना