Gurugram News : कलाग्राम सोसाइटी के अभयम संगीतमय कार्यक्रम से भाव-विभोर हुए श्रोता

0
60
Gurugram News : कलाग्राम सोसाइटी के अभयम संगीतमय कार्यक्रम से भाव-विभोर हुए श्रोता
गुरुग्राम के चिन्मय ऑडिटोरियम में आयोजित संगीत संध्या में प्रस्तुति देते कलाकार।

Gurugram News(आज समाज) गुरुग्राम। जिला प्रशासन, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान मेें चाय चौपाल के सहयोग कलाग्राम सोसाइटी द्वारा संगीत संध्या आयोजित की गई। चिन्मय ऑडिटोरियम में अभयम शीर्षक पर आधारित यह कार्यक्रम गुरुग्राम के लिए यादगार बन गया। शनिवार की देर शाम तक चला यह कार्यक्रम मानवीय मूल्यों पर आधारित कलात्मक प्रस्तुतियों से गहरी छाप छोड़ गया।

वातावरण भक्ति और साहस की अनोखी ऊर्जा से भर उठा

कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर जब विदुषी रमा सुंदर रंगानाथन ने अपने सधे हुए स्वर में निर्भयता की अनुभूति को स्वरबद्ध किया तो वातावरण भक्ति और साहस की अनोखी ऊर्जा से भर उठा। उनके साथ संगति कर रहे कलाकारों पं. भारत भूषण गोस्वामी (सारंगी), उस्ताद अख्तर हसन (तबला), पं. हरीश चंद्र पति (पखावज) और प्रशांत कुमार (चरखा) ने अपनी वादन कला से भाव-विभोर कर दिया।

अभयम कार्यक्रम ने न केवल गुरुग्राम के सांस्कृतिक परिदृश्य में एक नई ऊंचाई जोड़ी, बल्कि यह सिद्ध किया कि जब कला और आत्मा का संगम होता है तो संगीत केवल सुना नहीं, बल्कि अनुभव किया जाता है। कार्यक्रम का निर्देशन कलाग्राम सोसाइटी की निदेशक शिखा गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि अभयम सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि मनुष्य के भीतर बसे उस साहस को जगाने का प्रयास है, जो कठिन समय में भी उसे स्थिर रखता है। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी पांडे और प्रीति मिश्रा ने किया।

यह भी पढे : Faridabad News : सांस्कृतिक मंच पर वॉयस ऑफ पंजाब 2013 के विजेता गायक दीपेश राही की दमदार प्रस्तुति