Gurugram News : गुरुग्राम में 27वें पावन वर्षायोग के लिए आचार्य श्री 108 आदित्यसागर जी मुनिराज का ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश

0
70
Gurugram News : गुरुग्राम में 27वें पावन वर्षायोग के लिए आचार्य श्री 108 आदित्यसागर जी मुनिराज का ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश
गुरुग्राम में पहुंचे आचार्य श्री 108 आदित्यसागर जी मुनिराज के ससंघ मंगल प्रवेश के दौरान स्वागत में श्रद्धालु।
  • चार महीने तक यहीं पर रहकर धर्म प्रभावना फैलाएंगे मुनिराज

(Gurugram News) गुरुग्राम। परम पूज्य अध्यात्म योगी आचार्य श्री 108 आदित्यसागर जी मुनिराज ससंघ का 27वां पावन वर्षायोग 2025 (चातुर्मास) श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैकबपुरा में होने जा रहा है। मंगलवार की सुबह 8 बजे महावीर पार्क जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ आचार्य श्री का जैकमपुरा जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। चार महीने महाराज जी यहीं पर ही रहकर के लोगों मे धर्म प्रभावना फैलाएंगे।

जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि 27वें पावन वर्षायोग 2025 में वर्षायोग कलश स्थापना 13 जुलाई रविवार की सुबह 11:30 बजे होगी। महाराज जी के चातुर्मास के दौरान 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी।

11 जुलाई को वीरशासन जयंती, 27 जुलाई को हरियाली तीज, 31 जुलाई को पाश्र्वनाथ मोक्षकल्याण, 9 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 28 अगस्त से 6 सितंबर तक दशलक्षण महापर्व, 2 सितंबर को धूप दशमी, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 8 सितंबर को क्षमावाणी पर्व, 9 सितंबर को वार्षिक रथ यात्रा, 22 सितंबर सेे 1 अक्टूबर तक नवरात्रि, 7 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा व 21 अक्टूबर को दीपावली (भगवान महावीर स्वामी जी मोक्षकल्याण) पर्व मनाया जाएगा।

जैन समाज के सभी लोगों में महाराज जी के पदार्पण को लेकर काफी उत्साह

श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैकबपुरा के प्रधान नरेश जैन, उपप्रधान शैलेंद्र जैन, महामंत्री अशोक कुमार जैन, सहमंत्री जिनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि चातुर्मास चौमासे के चार महीने में जीव जंतु का काफी उत्पत्ति होती है। इस दौरान चलने फिरने में जैन मुनियों को दिक्कत होती है। जीव हत्या होने का खतरा रहता है। इसीलिए चातुर्मास की प्रक्रिया जैन धर्म में रखी जाती है।

जैन समाज के सभी लोगों में महाराज जी के पदार्पण को लेकर काफी उत्साह। चातुर्मास को लेकर और कार्यक्रम में जैन समाज के सभी मंदिरों से काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। आचार्य श्री के प्रवचन आकर के मंदिर में उन्होंने सुने और अपनी तरफ से वादा भी किया कि हम चार महीने आचार्य श्री के पास निरंतर दर्शन के लिए आते रहेंगे। मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी और सभी संस्थाओं ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी और भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़े : Gurugram News : अवैध आरएमसी पर संयुक्त कार्रवाई, बिजली कनेक्शन तत्काल काटें : राव नरबीर सिंह