Gurugram News : जनरल परेड के दौरान यातायात पुलिस को डीसीपी ने दिए उचित दिशा-निर्देश

0
76
Gurugram News : जनरल परेड के दौरान यातायात पुलिस को डीसीपी ने दिए उचित दिशा-निर्देश
गुरुग्राम में जनरल परेड में भाग लेते यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को यातायात पुलिस में तैनात 140 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जनरल परेड कराई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने 140 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश व आदेश दिए।

पुलिस उपायुक्त ने परेड में हाजिर हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आमजन के साथ मधुर व सभ्य तरीके से व्यवहार करने तथा सच्ची निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के आदेश/दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए सभी यातायात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्परता से कार्य करने के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बारिश के कारण हुए जलभराव की तुरन्त निकासी कराने, जलभराव में वाहन चालकों के वाहनों को निकलवाने, सडक़ों पर बने गड्ढों को भरवाने, यातायात का सुगमता से संचालन कराने और बरसात के मौसम को देखते हुए जरूरत के अनुसार क्रेन व अन्य संसाधनों को निश्चित स्थानों पर तैनात करना सुनिश्चित करें।

कर्मचरियों अपनी ड्यूटी के दौरान आमजन की सुरक्षा/सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे : पुलिस उपायुक्त

पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचरियों को अपनी ड्यूटी के दौरान आमजन की सुरक्षा/सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने के बारे में कहा। यातायात में तैनात सभी जोनल अधिकारी अपने साथ ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात यातायात पुलिस कर्मचारियो के साथ चौकों पर मौजूद रहकर वाहनों का सफलतापूर्वक संचालन करेंगे।

डॉ. राजेश मोहन ने पदभार संभालने के बाद यातायात के तीनों थानों को हाईटेक बनाया और इन यातायात थानों में सीसीटीएनएस की शुरुआत कराई। यातायात थानों के ऑनलाइन होने से अब वाहनों की चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस अधिकारी किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति या अपराधों में वांछित लोगों पर नकेल कसने में अधिक कामयाबी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : लायंस स्कूल में बच्चों को साइबर सुरक्षा कार्यशाला में दिया गया ज्ञान