Gurugram News : गुरुग्राम में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

0
46
Gurugram News : गुरुग्राम में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
गुरुग्राम नगर निगम में मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक लेते निगमायुक्त प्रदीप दहिया।
  • जलभराव से निपटने के लिए इंजीनियरों के साथ बनाई गई रणनीति
  • हर संवेदनशील क्षेत्र की होगी जांच व निगरानी

(Gurugram News) गुरुग्राम। आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को जीएमडीए व एमसीजी के अभियंताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पूर्व से ही पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
निगमायुक्त ने कहा कि ड्रेनेज और सीवरेज नेटवर्क की पर्याप्त सफाई और आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएं। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में मैनपावर, पंप और मशीनरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलभराव की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए उन पर कनिष्ठ अभियंताओं की जिम्मेदारी तय की गई है।

एक सप्ताह के भीतर सभी चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर जलभराव के कारण और उसके समाधान पर कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान आसपास के नागरिकों से बातचीत भी की जाएगी। प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता के साथ सफाई और सीवर से जुड़े कर्मचारियों की एक डेडिकेटेड टीम नियुक्त की जाएगी, जो निरंतर कार्य में जुटी रहेगी। साथ ही संयुक्त आयुक्तों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण करते रहें।

कनिष्ठ अभियंता नगर निगम की कार्य प्रणाली की एक अहम कड़ी

प्रदीप दहिया ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता नगर निगम की कार्य प्रणाली की एक अहम कड़ी हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाना है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, कार्य की जवाबदेही भी उन्हीं की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर म्यूनिसिपल सेवाएं नागरिकों का अधिकार हैं और इसे सुनिश्चित करना निगम का कर्तव्य है।

इसके साथ ही उन्होंने सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि सभी इंटरनल ड्रेनेज को मास्टर ड्रेन से जोड़ा जाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी की प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो सके। नगर निगम गुरुग्राम की यह पहल मानसून से पहले शहर को जलभराव मुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त यश जलुका व महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व अखिलेश यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, जीएमडीए के एसई सुधीर, कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, मनोज कुमार, सचिन यादव व प्रवीण राघव सहित जीएमडीए व नगर निगम के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा में पाई 25 मेरिट