
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पक्ष में आया उच्चतम न्यायालय का निर्णय
- उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री राव नरबीर का जताया आभार
(Gurugram News) गुरुग्राम। लंबे समय से अधर में लटके राष्ट्रीय राजमार्ग-48 दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर मार्ग से पटौदी रोड तक की सडक़ के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। उच्चतम न्यायालय की ओर से इस मामले में फैसला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के पक्ष में दिया गया है। बता दें कि एनएच-48 से रामपुरा-पटौदी संपर्क मार्ग पर स्थित लगभग 200 मीटर सडक़ का एक हिस्सा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते निर्माण से वंचित था।
इस बारे में संबंधित सेक्टर्स विशेषकर बेस्टेक पार्क व्यू आनंदा, बेस्टेक पार्क व्यू ग्रैंड स्पा, डीएलएफ अल्टिमा और वाटिका टाउनशिप के निवासियों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया था। नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ उच्चतम न्यायालय में व्यापक जनहित के साथ अपना पक्ष प्रभावी रूप से रखने के निर्देश दिए थे।
दलील सुनने के उपरांत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय सुनाया
अब सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित पक्ष की दलील सुनने के उपरांत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पक्ष में निर्णय सुनाया। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने भी उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह का जताया आभार जताया है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि न्यू गुरुग्राम की लाइफलाइन कहे जाने वाली इस सडक़ के जीर्णोद्धार से आसपास की 30 सोसाइटियों में रहने वाले लोगों व 6 गांवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एचएसवीपी से इस 200 मीटर सडक़ हिस्से का भौतिक कब्जा ले लिया गया
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सडक़ के जीर्णोद्धार से सेक्टर 81 व 81ए, 82 व 82ए, 85, 86, 89 व 90 से होकर गुजरने वाले वाहनों का सफर सुगम होने के साथ ही वाहन चालकों द्वारा ईंधन पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी। जिसका सीधा लाभ पर्यावरण को मिलने जा रहा है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि इस सडक़ पर निर्माण कार्य काफी समय से लंबित था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही एचएसवीपी से इस 200 मीटर सडक़ हिस्से का भौतिक कब्जा ले लिया गया है। साथ ही डीएलएफ अल्टिमा एवं बेस्टेक ग्रैंड स्पा सोसाइटी के पास सेक्टर 81/82 की डिवाइडिंग रोड पर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : तहसील में रिम पेपर खत्म होने पर हुआ हंगामा