Gurugram News : गुरुग्राम विवि के 11 विद्यार्थियों को छह-छह लाख सालाना पैकेज पर मिली नौकरी

0
89
11 students of Gurugram University got jobs with annual package of Rs 6 lakh each
गुरुग्राम विवि में नौकरी के लिए चयनित विद्यार्थी कुलपति के साथ।
  • विवि में आयोजित किया गया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
  • कुलपति ने सभी चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा शुक्रवार को विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रसिद्ध कंपनी कैश डिजिटेक प्रा. लिमिटेड से प्रतिनिधि विवि में विद्यार्थियों के चयन के लिए पहुंचे।

ड्राइव में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों के चयन के लिए आए कंपनी के अधिकारियों द्वारा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश, आत्मविश्वास के साथ अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। परिणामस्वरूप विवि के इंजीनियरिंग के 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया। सभी विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। चयनित विद्यार्थियों में पार्थ शर्मा, अंश, मोनिका, सूरज भट्ट, आदर्श उपाध्याय, निखिल आहूजा, दिलीप कुमार, अंकुर कुशवाहा, कृतिका, रोहित, अनिल कुमार शामिल है।

सभी छात्रों को 6 लाख सालाना पैकेज प्राप्त होगा। इस अवसर पर जीयू के कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रसिद्ध कंपनी कैश डिजिटेक द्वारा साक्षात्कार के जरिए छात्र-छात्राओं का चयन किया। भविष्य में भी ऐसी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ, डॉ. चारु डॉ. सचिन भी उपस्थित रहे।

Gurugram News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत लंबित मामलों के समाधान की पहल तेज