Gujarat News: बनासकांठा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

0
107
Gujarat News
Gujarat News: बनासकांठा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर किया
  • राजस्थान में भारत-पाक सीमा के पास पकड़ा था पाकिस्तानी रेंजर 

Pak infiltration attempt foiled In Gujarat, गांधीनगर: गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। घटना शुक्रवार देर रात की है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बीएसएफ ने आज एक बयान जारी कर कहा कि आरोपी पार करने की कोशिश कर रहा था।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब

चुनौतियों के बावजूद आगे बढ़ता गया आरोपी

बीएसएफ के बयान के अनुसार जवानों ने सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। एक व्यक्ति अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था। जवानों की बार-बार चेतावनी और मौखिक चुनौतियों के बावजूद, घुसपैठिया न तो रुका और न ही पीछे हटा। इस कारण जवानों को गोली चलानी पड़ी और घुसपैठिया मौके पर ही ढेर हो गया।

सेना हाई अलर्ट पर

बता दें कि घुसपैठियों द्वारा सीमा का उल्लंघन करने के लगातार प्रयासों के बीच सेना हाई अलर्ट पर है। मृतक घुसपैठिए के पास से कोई हथियार या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। उसकी पहचान और मकसद का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। इस महीने की शुरुआत में, बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक पाकिस्तानी रेंजर को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा था। बाद में उसे मानक राजनयिक और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बाद रिहा कर दिया गया, हालांकि इस घटना ने सीमा उल्लंघन के बार-बार होने की चिंता जताई।

ये भी पढ़ें: Infiltration Attempt Foiled: पुंछ में एलओसी पर, पंंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा