Governor Lalji Tandon’s health deteriorated, ventilator shifted: राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया

0
345

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बता दें कि लालाजी टंड की तबीयत 11 जून को खराब हुई थी। उन्हें पेशाब में दिक्कत केसमस्या के साथ ही बुखार हुआ था जिसके बाद उन्हें परिवार वालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शुरूआती जांच में डॉक्टरों को यूरिन इन्फेक्शन का पता चला जिसका इलाज किया गया। इलाज से उन्हें फायदा हुआ था और उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी। उनकी कोविड-19 की जांच निगेटिव आई थी। इसके बाद लालजी टंडन के लीवर में परेशानी आने लगी जिसके बाद उसका इलाज किया गया था हालांकि बाद में उनके लीवर में रक्त स्त्राव बढ़ गया। जिसके कारण उनका इमरजेंसी आॅपरेशन किया गया। वह आईसीयू में थे ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।