Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने दी हैकिंग अलर्ट, तुरंत करें ये काम

0
36
Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने दी हैकिंग अलर्ट, तुरंत करें ये काम
Google Chrome यूजर्स सावधान! सरकार ने दी हैकिंग अलर्ट, तुरंत करें ये काम

Google Chrome Warning: आज समाज,नई दिल्ली: यदि आप भी Google Chrome का उपयोग करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का होने वाला है। भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि Chrome के कुछ पुराने वर्जन्स में खतरनाक सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं,

सिक्योरिटी पैच जारी

वहीं Google ने इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं। कंपनी के अनुसार कुल 5 सिक्योरिटी बग्स की पहचान हुई है। इनमें से 3 ‘हाई रिस्क’ और 2 ‘मीडियम रिस्क’ कैटेगरी में हैं। Windows और Mac यूजर्स के लिए अपडेट पहले से लाइव है Linux यूजर्स को अपडेट आने वाले दिनों में मिलेगा।

CERT-In ने बताया कि हैकर्स इस सिक्योरिटी खामी का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को खास तरह से तैयार की गई वेबसाइट्स विजिट करवाते हैं या फिर मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। इसके बाद वे आपके सिस्टम का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में कर सकते हैं।

Windows और MacOS: Google Chrome वर्जन 139.0.7258/.128 से पुराने सभी वर्जन्स
Linux: Google Chrome वर्जन 139.0.7258.127 से पुराने सभी वर्जन्स
इन वर्जन्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हाई रिस्क कैटेगरी में आते हैं और इनके सिस्टम पर हैकिंग का खतरा ज्यादा है।

Chrome का नया वर्जन ऐसे करें अपडेट

Chrome ओपन करें।
Settings > Help > About Google Chrome पर जाएं।
अपडेट्स चेक करें और लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।
ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑन रखें, ताकि आगे आने वाले पैच अपने-आप इंस्टॉल हो जाएं।
हैकिंग के संकेत जिन पर अलर्ट रहें।
सिस्टम का अचानक स्लो हो जाना।
अनएक्सपेक्टेड पॉप-अप्स का आना।
बिना इजाजत प्रोग्राम्स का चलना।

यह भी पढ़ें: 5,999 रुपए में मिल रहे OnePlus के ये 3 धांसू ईयरबड्स, म्यूजिक लवर्स हो जायेंगे देंगे खुश