Surfshark की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दुनिया का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करने वाला ब्राउजर है क्रोम
Google Chrome (आज समाज) नई दिल्ली: एक नई रिपोर्ट ने गूगल की इस चिंता को कुछ हद तक सही ठहरा दिया है। साइबर सुरक्षा कंपनी Surfshark की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करने वाला ब्राउजर है। Chrome आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, वित्तीय जानकारियां, लोकेशन डेटा, ब्राउजिंग और सर्च हिस्ट्री, फोटो-वीडियो जैसी मीडिया फाइलें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और डिवाइस/यूजर ID जैसे कई पहचानकर्ता जुटाता है।
Surfshark के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर टोमस स्टामुलिस ने कहा, ब्राउजर अक्सर बेहतर यूज़र अनुभव के नाम पर डेटा इकट्ठा करते हैं। लेकिन हमारी नई स्टडी यह याद दिलाती है कि यूजर्स को अपने ब्राउजर की परमिशन सेटिंग्स की जांच जरूर करनी चाहिए।