Gold prices may rise continuously till November 40,000: सोना के भाव में लगातार बढ़ोतरी नवंबर तक हो सकता है 40,000

0
456

नई दिल्ली। साने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रह है। अंतरराष्टÑीय स्तर पर धातुओं के दाम में आई तेजी के कारण सोने का भाव एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई 38,470 रूपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। सोने ने पहली बार 38 हजार का स्तर पार किया है। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 4300 रुपये महंगा हो चुका है। चांदी 630 रुपये की मजबूती के साथ 44,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में अस्थिरता और अमेरिका-चीन जैसे बड़े देशों में व्यापार युद्ध अगले छह माह से एक साल तक और गहराने की आशंका है। इससे सोना 40 हजार रुपये प्रति तोला तक पहुंच सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और चीन भी व्यापारिक मुद्दों पर किसी नतीजे से पहले इसी का इंतजार कर रहा है।