Gold Price Update : आठ माह में 27 हजार रुपए महंगा हुआ सोना

0
167
Gold Price Update : आठ माह में 27 हजार रुपए महंगा हुआ सोना
Gold Price Update : आठ माह में 27 हजार रुपए महंगा हुआ सोना

31 दिसंबर 2024 को 78,950 रुपए थी प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत, अब एक लाख छह हजार के पार पहुंचा

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक स्तर पर छाई वित्तीय अनिश्चित्ताओं और टैरिफ के दबाव से एक तरफ जहां रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार टूट रहा है वहीं सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। सोना न केवल पिछले सात दिन से लगातार बुलंदी की तरफ अग्रसर है बल्कि इसने 31 दिसंबर 2024 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक लगभग 27 हजार रुपए महंगा हो चुका है। वहीं चांदी भी लगातार अपना हाई लगा रही है।

मंगलवार को इस तरह रही कीमतें

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 400 रुपए बढ़कर 1,05,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

एक सप्ताह में इतनी बढ़ी सोने और चांदी की कीमत

पिछले सात सत्रों में सोने की कीमत 5,900 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है। चालू कैलेंडर वर्ष में सोने की कीमतें 34.35 प्रतिशत बढ़ी हैं। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। वहीं पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है। इस साल अब तक चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2024 के अंत में 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से अब तक चांदी में 40.58 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।

निवेशकों के सतर्क रुख से शेयर बाजार में गिरावट

जीएसटी परिषद की बैठक शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दिखी। बैंकिंग और आॅटो शेयरों में आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुरूआती बढ़त गंवाकर लाल निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 80,157.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में मुनाफावसूली के कारण सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 80,761.14 से 752.64 अंक नीचे आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24,579.60 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 6 पैसे गिरकर 88.16 (अनंतिम) के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।