लगातार कई दिन की तेजी के बाद दोनों कीमती धातुओं के दाम में आई कमी
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : लगातार कई दिन की तेजी और रिकॉर्ड स्तर पर कीमत पहुंचने के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम में गिरावट दर्ज की गई। एक तरफ जहां सोने की कीमत में 1400 रुपए प्रति दस ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह एक लाख रुपए के स्तर से नीचे आ गया वहीं चांदी भी तीन हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से टूटकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं।
सर्राफा बाजार के जानकारों ने इस गिरावट के पीछे स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में नरम रुख को मुख्य कारण बताया है। गुरुवार को दोनों कीमती धातुएं न केवल भारतीय बाजार बल्कि अंतरराष्टÑीय बाजार में भी कमजोर रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 24.35 डॉलर यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 3,362.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं वैश्विक स्तर पर हाजिर चांदी 0.53 प्रतिशत गिरकर 39.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
सप्ताह के पहले तीन दिन इस तरह बढ़ी थी कीमतें
बुधवार को सोना तेजी से एक लाख का स्तर पार कर चुका है वहीं चांदी भी तीन दिन में 7500 रुपए प्रति किलो महंगी होकर अपने आॅल टाइम हाई एक लाख 18 हजार प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है। वहीं सोना भी मजबूत होकर एक लाख, एक हजार बीस रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर को छू गया। जानकारों का कहना है कि स्टॉकिस्टों की भारी खरीदारी के बीच बुधवार को चांदी ने नया शिखर छुआ। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि चांदी बाजार में जारी तेजी का रुख मुख्य रूप से औद्योगिक मांग से प्रेरित है।
मंगलवार को इतनी थी कीमत
स्टॉकिस्टों की मजबूत खरीदारी के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। इसी के साथ 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमतें भी 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।
सोमवार को इतनी थी कीमत
भारतीय सरार्फा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही दोनों कीमती धातुओं के दाम ने अपनी चमक बिखेरी। भारतीय सरार्फा बाजार दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये बढ़कर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।