Ghaziabad News : इंदिरापुरम में गरजा जीडीए का बुलडोजर

0
293
GDA's bulldozer roared in Indirapuram

(Ghaziabad News) आज समाज नेटवर्क।गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जीडीए की प्रवर्तन टीम ने इंदिरापुरम क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल और जीडीए की टीम ने स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया।

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन जोन-06 के प्रभारी के नेतृत्व में इंदिरापुरम योजना के अंतर्गत कनावनी डूब क्षेत्र स्थित पुस्ता रोड पर खसरा संख्या-562 में राजेन्द्र नागर द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

जीडीए अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कहा कि बिना अनुमति के किए जा रहे किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी गतिविधियों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।