Business News Today : भारत और ब्रिटेन व्यापार को नई ऊंचाई देगा एफटीए

0
89
Business News Today : भारत और ब्रिटेन व्यापार को नई ऊंचाई देगा एफटीए
Business News Today : भारत और ब्रिटेन व्यापार को नई ऊंचाई देगा एफटीए

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रोनॉल्ड्स ने जारी किया बयान, कहा, दोनों देशों के लिए बेहतरीन साबित होगा यह समझौता

Business News Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा अप्रैल में नई टैरिफ नीति की घोषणा करने के साथ ही पूरे विश्व को परेशानी में डाल दिया था। अमेरिका द्वारा दरों में बेतहाशा वृद्धि के बाद विश्व के अन्य देशों ने अमेरिका के साथ व्यापार का विकल्प भी तलाशना शुरू कर दिया था। इन्हीं विकल्प में से एक है भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) होना। इस समझौते से दोनों देशों के बची होने वाले व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि होने की पूरी संभावना है।

ब्रिटेन व्यापार मंत्री ने जताई खुशी

इस समझौते को लेकर बुधवार को ब्रिटेन सरकार ने बयान जारी कर बताया कि इस समझौते से व्यापार अब तेज, सस्ता और आसान हो जाएगा। मामले में ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने इस समझौते को भारत की तरफ से अब तक किया गया सबसे बेहतरीन सौदा बताया। उन्होंने कहा कि इससे यूके की स्टील, आॅटोमोबाइल, व्हिस्की, जिन, कॉस्मेटिक्स, मेडिकल डिवाइसेज, मशीनरी और मीट जैसी चीजों का भारत में निर्यात बढ़ेगा। बता दें कि एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापार में हर साल करीब 25.5 अरब पाउंड की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। ब्रिटेन की फूड एंड ड्रिंक फेडरेशन की प्रमुख करेन बेट्स ने कहा कि ब्रिटेन ने 2024 में भारत को करीब 300 मिलियन पाउंड का खाद्य और पेय पदार्थ निर्यात किया और यह समझौता इस क्षेत्र के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है।

व्यापार प्रक्रिया को आसान बनाएंगे दोनों देश

एफटीए डिजिटल कस्टम सिस्टम और बेहतर प्रक्रियाएं व्यापार को और आसान बनाएंगी, खासकर छोटे व्यवसायों के लिए जो पहले भारतीय बाजार में नहीं आ पा रहे थे। इस मौके पर ह्यबोर्ड आॅफ ट्रेडह्ण की पहली बैठक भी हुई, जिसमें ब्रिटेन के बड़े बिजनेस लीडर्स शामिल हुए। यह बोर्ड छोटे व्यवसायों को वैश्विक बाजारों में पहुंच दिलाने और भारत एवं अमेरिका जैसे देशों के साथ हुए समझौतों से लाभ उठाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोना एक लाख के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी