Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार

0
89
Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार
Amritsar Crime News : अमृतसर में आईएसआई के पांच एजेंट गिरफ्तार

पुलिस ने बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार किए बरामद

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : सरहदी जिला होने के चलते अमृतसर में नशा व हथियार तस्करी के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन मामलों के पीछे पाकिस्तान में बैठे नशा व हथियार तस्करों का कनेक्शन भी सीधे तौर पर होता है। पंजाब पुलिस इन तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत अमृतसर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की है।

पुलिस ने पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। इन तस्करों के नाम जोबन सिंह, गोरा सिंह, शानशेन, सनी और जसप्रीत है। यह सभी आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले हैं। तस्करों से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों और ड्रग मनी बरामद की है।

आरोपियों से ये हथियार किए गए बरामद

आरोपियों के कब्जे से एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 जिंदा कारतूस, 10 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 7.50 लाख की ड्रग मनी, एक कार और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों के पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से सीधे संबंध थे। पकड़ी गई खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जो एक व्यापक आतंकवादी व गैंगस्टर से संबंधित है। पकड़े गए इन सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही उनके और भी साथियों के पकड़े जाने की उम्मीद है।

अमृतसर में पुलिस थाने और वीआईपी एरिया हैं निशाने पर

ज्ञात रहे कि पिछले लंबे समय से पाकिस्तानी समर्थिम आतंकी संगठनों के निशाने पर पंजाब के पुलिस थाने अन्य इमारतें और वीआईपी एरिया निशाने पर रहे हैं। पिछले दिनों अमृतसर जिले में हमले की कई वारदात सामने आई थी। हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन हर बार इन हमलों के पीछे पाकिस्तान और विदेशों में बैठे आंतकी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों का हाथ सामने आया था।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर साल बाढ़ का सामना करना पंजाब की त्रासदी : बरिंदर गोयल