Five Accused of Serving Alcohol Arrested: अवैध रूप से दुकान पर शराब पिलाने तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के पांच आरोपी दबोचे

0
56
Five Accused of Serving Alcohol Arrested
Five Accused of Serving Alcohol Arrested

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Five Accused of Serving Alcohol Arrested: जिला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर माहौल खराब करने व अवैध रूप से अहाता चलाने के दो अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईश्वर यादव निवासी मौहल्ला माली टिब्बा नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हाल किरायेदार विपुल गार्डन धारूहेड़ा, बिजेंदर सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी भिवाडी राजस्थान, अखिल निवासी गांव कुलाना जिला झ’जर, हरेन्द्र निवासी गांव कोका जिला झ’जर व हितेष निवासी गांव कोका जिला झ’जर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा व रोहडाई में एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं।

दुकान पर पिलाई जा रही थी शराब 

थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर विकास नगर गांव महेश्वरी शराब के ठेके के पास साईड वाली दुकान पर दबिश दी। दुकान में ईश्वर यादव निवासी मौहल्ला माली टिब्बा नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हाल किरायेदार विपुल गार्डन धारूहेड़ा व दुकान मालिक बिजेंदर सिंह निवासी भगत सिंह कालोनी भिवाडी राजस्थान लोगों को बैठाकर शराब पिला रहे थे। दुकान के अंदर कुर्सियों पर कई लोग बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने ईश्वर यादव व दुकान मालिक बिजेंदर सिंह से शराब पिलाने का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो उन्होंने लाइसेंस होने से मना कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते तीन धरे Five Accused of Serving Alcohol Arrested

थाना रोहडाई पुलिस ने गांव गुरावडा स्थित एक होटल के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले आरोपी अखिल निवासी गांव कुलाना जिला झ’जर, हरेन्द्र निवासी गांव कोका जिला झ’जर व हितेष निवासी गांव कोका जिला झ’जर को काबू किया गया है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में