Business News Update : फिच ने घटाया भारत की विकास दर का अनुमान

0
91
Business News Update : फिच ने घटाया भारत की विकास दर का अनुमान
Business News Update : फिच ने घटाया भारत की विकास दर का अनुमान

कहा, अमेरिका द्वारा घोषित नई टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यातकों पर सख्ती दिखाते हुए लागु की गई नई टैरिफ दरों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि गुरुवार को जहां आर्थिक विशेषज्ञों ने टैरिफ के चलते भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर कम होने की बता कही थी। वहीं शुक्रवार को फिच ने भी जीडीपी अनुमान घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया और कहा कि उसे भारतीय कंपनियों पर उच्च अमेरिकी टैरिफ का सीमित प्रत्यक्ष प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

अप्रैल में फिच ने इतनी विकास दर का अनुमान जताया था

अप्रैल में अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में फिच ने 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। फिच ने शुक्रवार को जारी इंडिया कॉरपोरेट्स क्रेडिट ट्रेंड्स रिपोर्ट में कहा कि हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 के दौरान भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहेगी और मजबूत बुनियादी ढांचागत खर्च से सीमेंट और निर्माण सामग्री, बिजली, पेट्रोलियम उत्पाद, इस्पात और इंजीनियरिंग एवं निर्माण (ईएंडसी) कंपनियों की मांग में मजबूती आएगी।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी

अमेरिकी राष्टÑपति द्वारा टैरिफ को लेकर भारत के खिलाफ सख्त रुख एख्तियार करने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से निराशाजनक साप्ताहिक क्लोजिंग की। गुरुवार को जहां शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंक या 0.72 प्रतिशत गिरकर 80,599.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 690.01 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 80,495.57 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 203.0 अंक या 0.82 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 अंक पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें : Business News : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.703 अरब डॉलर बढ़ा