गुरदासपुर : संत नामदेव सभा के प्रथम सरप्रस्त बलदेव कृष्ण सम्मानित

0
512
Baldev Krishna honored
Baldev Krishna honored

गगन बावा, गुरदासपुर
संत नामदेव सभा रजिस्टर्ड गुरदासपुर की ओर से स्थानीय नबीपुर कॉलोनी में मंगलवार को निर्माणाधीन नामदेव भवन में एक सादा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सभा के प्रथम सरप्रस्त बलदेव कृष्ण को उनकी सभा के प्रति निष्काम सेवाओं के लिए सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें शिरोमणि भगत नामदेव जी का चित्र, सभा का प्रसादत और श्रीमद भागवत गीता भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान चरण बावा, शाम लाल, मदन लाल आिद मौजूद थे। अंत में सभा ने निर्माणाधीन संत नामदेव भवन को पूरा करने पर विचार विमर्श किया।