Sonipat News: सोनीपत में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग

0
136
Sonipat News: सोनीपत में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग
Sonipat News: सोनीपत में तीन फैक्ट्रियों में लगी आग

अग्निशमन विभाग की 20 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह 3 फैक्ट्रियों में भयंकर आग लग गई। आग के लगने से औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। घटना कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-57 स्थित फेस-4 की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर-106 स्थित फुटवियर फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और साथ फुटवियर की दूसरी फैक्टरी नंबर 107 को भी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलती चली गई। साथ ही उनके पीछे स्थित प्लॉट नंबर 81 में मोबाइल पार्ट्स की फैक्टरी भी आग की चपेट में आ गई।

फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर फंसे आठ मजदूरों को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला बाहर

फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर सामान ले गए करीब आठ मजदूर भी आग में फंस गए। मामले की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग विकराल रूप धारण करने के चलते उस पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर पाने के प्रबंध करने के साथ ही दूसरी फैक्टरी की छत पर सीढ़ी लगाकर फंसे आठ मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला।

रोहतक, झज्जर व दिल्ली के नरेला से बुलाए फायर टेंडर

आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली समेत अन्य स्थानों से फायर टेंडर बुलाए गए हैं। सोनीपत के साथ ही रोहतक, झज्जर व दिल्ली के नरेला से फायर टेंडर आए है। 20 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है। फुटवियर फैक्ट्रियों में रबड़ का सामान होने से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश के आसार