Gurugram News: गुरुग्राम में वेयरहाउस में लगी आग

0
70
Gurugram News: गुरुग्राम में वेयरहाउस में लगी आग
Gurugram News: गुरुग्राम में वेयरहाउस में लगी आग

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 6 घंटे में पाया आग पर काबू
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक वेयरहाउस में भीषण आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। वेयरहाउस में आग लगने की सूचना पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुग्राम के गांव चैनपुरा भौरा कलां में मैसर्स चेतना इंटरप्राइजेज नाम से वेयरहाउस है। आज तड़के वेयरहाउस के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पटौदी, आईएमटी मानेसर, और सेक्टर 29 से दो-दो फायर टेंडर, और भीम नगर, सोहना, और फरुखनगर से एक-एक फायर टेंडर मौके पर भेजे गए।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

गुरुग्राम जिले के चैनपुरा भौरा कलां गांव में आज तड़के एक वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पटौदा, मानेसर, फरुखनगर से फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग के कारणों का नहीं लग सका पता

मानेसर के फायर स्टेशन आॅफिसर (एफएसओ) ललित कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर आग को नियंत्रित किया गया। स्थिति अब नियंत्रण में है, और आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी