
(Fatehabad News) फतेहाबाद। महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिसंबर तक चलाये जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पखवाड़े के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय में खंड की सुपरवाइजरों, वर्करों व हेल्परों को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान आमजन से आह्वान किया गया कि जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए मदद करें तथा आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर से यह भी कहा कि वह अपने क्षेत्र में कही भी बाल विवाह होने की जानकारी हो तो इसके बारे में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112, 181 या मोबाइल नंबर 8814011719 पर जानकारी देकर समय रहते बाल विवाह रूकवाया जा सकता है। बाल विवाह की सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।
स्थानीय सीडीपीओ कार्यालय में आंगनबाड़ी वर्कर को दिलाई बाल विवाह रोकथाम की शपथ
उन्होंने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत देश को बाल विवाह मुक्त कराने के लिए षिक्षा, कौशल विकास, उधमिता को लड़कियों के बीच बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए आगामी दस दिसंबर तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत बाल विवाह रोकने के लिए बनाये गये कानून के व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में आमजनों को जागरूक किया जायेगा।
लड़कियों को सशक्त बना कर ही विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अगर लड़कियों को बाल विवाह कानून की जानकारी होगी तो वह आवाज बुलन्द कर सकेगी। उन्होंने कहा कि समय से पहले विवाह के कारण लड़कियों के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। बाल विवाह के कारण लड़कियों को गरीबी का भी सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर फतेहाबाद डीपीओ ऑफिस से जिला कोर्डिनेटर आशीष कुमार, वन स्टाप कार्यालय से सेंटर इंचार्ज रेणु रानी, जिला डब्ल्यूसीडीपीओ कार्यालय से सुभाष, सुपरवाइजर स्नेह लता सहित आंगनबाड़ी वर्कर तथा हेल्पर उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर

