Fatehabad News : दूर दराज क्षेत्र से इलाज करवाने आ रहे हैं लोगो को मिल रहा है लाभ

0
190
People are coming from far flung areas for treatment and are getting benefit
(Fatehabad News) रतिया। टोहाना रोड स्थित चुंगी के पास लायंस भवन में सर्वाइकल डिस्क और जोड़ों के दर्दों के कैंप में लगातार लोगों का आना जारी है क्लब कोषाध्यक्ष लायन विपिन बंसल ने बताया कि अब तक 363 मरीज चेक कर उन का इलाज किया गया है सभी मरीज काफी राहत महसूस कर रहे हैं वर्षों की बीमारी कुछ ही दिनों में ठीक हो रही है इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गोपाल चंद कुलरियां वरिष्ठ सदस्य लायन विजय ग्रोवर लायन कृष्ण सुनेजा उपस्थित रहे यह कैंप 30 जुलाई तक चलेगा।

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री