Farmers Protest : किसान मुआवजे की मांग को लेकर आज करेंगे रोष प्रदर्शन

0
87
Farmers will protest today demanding compensation
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते किसान।
  • सौपेंगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

(Charkhi Dadri News) आज समाज नेटवर्क,बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर 26 वे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा जिसकी अध्यक्षता धन सिंह नंबरदार काकड़ोली ने की। 13 अगस्त को निाकले जाने वाले रोष प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
धरने को संबोधित करते हुए श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला ने कहा कि पिछले 26 दिनों से किसान क्षेत्र में हुई बैमोसमी बरसात व ओलावृष्टि से खरा हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है।

जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर प्रदेश भर के किसान अपने अपने क्षेत्र में रोष मार्च निकाल कर रोष जताया जाएगा तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसको लेकर किसानों की एक टीम द्वारा कस्बे के दो दर्जन गांवों का दौरा कर किसानों को रोष प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आहवान किया। 4लॉक के दो दर्जन गांव में जन अभियान चलाया गया गांव नांधा,हंसावास कला, हंसवास खुर्द, दगड़ौली, कादमा, धनासरी, जेवली, बेरला, किष्कंधा, आदि गांव में किसान नेता कामरेड रामपाल सिंह धारणी, धन सिंह नंबरदार, होशियार सिंह गोपी ने किसानों के बीच चर्चा रखते हुए कहा कि खरीफ ओर 2023 कपास बीमा 1लेम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने स8ााधारियों से मिल कर ,चुनाव आचार संहिता के चलते, जिला भिवानी व चरखी-दादरी जिलों के 450 करोड़ रुपयों के क्लेम में लगभग करोड़ रुपये कर 350 करोड़ रुपयों का घोटाला किया।

हरियाणा भर में वर्ष 2022-23 में जहां फसल बीमा क्लेम 2497 करोड़ रुपये मिला

इतना ही नहीं हरियाणा भर में वर्ष 2022-23 में जहां फसल बीमा क्लेम 2497 करोड़ रुपये मिला, चुनावी वर्ष 2023-24 में यह क्लेम सिर्फ 224 करोड़ रुपये किसानों को दिया गया है।किसान नेताओं ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर 13 अगस्त को किसान एकता केन्द्र किसान एकता केंद्र कॉर्पोरेट खेती छोड़ो दिवस के रूप में मनाये खेती को ड4लूटीओ से बाहर लाओ नयी कृषि विपणन नीति रद्द करो, मुक्त व्यापार समझौता रद्द करो, एमएसपी गारंटी कानून लागू करो, किसानों का कर्ज माफ करो, बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर रद्द करो किसानों मजदूरों को बिजली बिल से मुक्त करो संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन में भाग लेंगे।

इस मौके पर धन सिंह नंबरदार, नसीब मोद, कामरेड रामपाल सिंह धारणी, हनुमान सिंह दलाल, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र सिंह बेरला, प्रताप सिंह, करतार गोपी, ओमप्रकाश खोरड़ा, महीपाल कारी दास, राजेंद्र बेरला, जोरा सिंह्र, राजेश कुमार भांडवा, आदि मौजूद रहे।

International Youth Day : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ