Farmers protest against Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, dug helipad: किसानों ने किया उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध, खोद डाला हेलीपैड 

0
368

नई दिल्ली। दिल्ली केबॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानूनों के विरोध मेंप्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हरियाणा मेंभी सरकार का विरोध हो रहा है। कुछ दिनों पहले ही अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर का किसानों ने घेराव किया था। आज एक बार फिर सेहरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को जींद के उचाना मेंकिसानों का विरोध झेलना पड़ा। वहांवह एक शादी समारोह में उन्हें शामिल होना था जिसके लिए हेलीपैड बनाया गया था। इस हेलीपैड को किसानों ने खोद डाला। साथ ही किसानों ने सरकार मुदार्बाद के नारे लगाए। उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नेकरसिंधु गांव में शादी समारोह में आना था। दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही किसान सुबह ही गांव और शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना मेंएकत्रित हुए और सरकार के विरोध मेंनारे लगाएने लगे।