Bhiwani News: भिवानी में किसान ने की आत्महत्या

0
122
Bhiwani News: भिवानी में किसान ने की आत्महत्या
Bhiwani News: भिवानी में किसान ने की आत्महत्या

3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक किसान ने खेत में जहरीला पदार्थ निगल पर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने किसान के बेटे की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिवानी के दिनोद गांव निवासी अनुज ने तोशाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

उसने शिकायत में बताया कि वह किसान है। उसके पिता भगवान सिंह 5 मई को शाम करीब 7:30 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह खरकड़ी गांव जा रहे हैं। 6 मई को उसके पिता ने अपने छोटे भाई अर्जुन को फोन किया। उसने फोन पर बताया कि वह कालिया के खेत में है। इस पर अर्जुन ने कहा कौन सा कालिया। इस पर उसने कहा कि वह खरकड़ी के पास है, जहां भैंसे उतारी जाती हैं।

नरेंद्र उर्फ कालिया से लेने थे 17 लाख रुपए

इसके बाद उसके चाचा अर्जुन, चाचा रामबीर, उसका भाई राहुल गांव खरकड़ी माखवान के खेतों की तरफ चले। वहीं डायल 112 पर भी फोन करके घटना की सूचना दे दी। बीच रास्ते में डायल 112 की टीम भी मिल गई। इसके बाद वे पुलिस को लेकर कालिया के खेतों में पहुंचे। जहां पर उसके पिता भगवान सिंह चारपाई के पास पड़े मिले। जब उसके पिता भगवान सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि नरेंद्र उर्फ कालिया से 25 भैंसों के करीब 17 लाख रुपए लेने हैं। काफी समय से रुपए नहीं दिए है। जिस बात को लेकर वह काफी तंग व परेशान है।

रुपए नहीं मिलने पर उठाया जानलेवा कदम

उन्होंने कहा कि नरेंद्र उर्फ कालिया, उसके बेटे व पत्नी ने शाम को पैसे देने के लिए घर पर बुलाया। जहां पैसे नहीं दिए। वहीं तीनों से तंग आकर उसने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। जिसके बाद भगवान सिंह को उपचार के लिए डायल 112 की मदद से तोशाम अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान भगवान सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरेंद्र उर्फ कालिया, उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें : भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर