Faridabad News : सेना के पराक्रम पर हमें है गर्व : पंकज पूजन रामपाल

0
154
Faridabad News : सेना के पराक्रम पर हमें है गर्व : पंकज पूजन रामपाल
भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल।

(Faridabad News)फरीदाबाद। भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, सेना के पराक्रम के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत नीति से संभव हो पाया है। इस कड़ी में भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने एक बयान में कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए निर्दोष 26 नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला ले लिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर निर्णायक और सटीक कार्रवाई करते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया है।

सेना के पराक्रम पर हर देशवासी को गर्व है। पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि हमारी सेना के साहस और शौर्य के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पष्ट नीति और दृढ़ संकल्प है। देश अब चुप नहीं बैठता, देश जवाब देता है। सेना के पराक्रम पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई न केवल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति में आए मजबूत बदलाव का प्रतीक भी है।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : आईएएस धीरेंद्र खडगटा ने संभाला निगम कमिश्नर फरीदाबाद का चार्ज