Faridabad News : सांस्कृतिक मंच पर वॉयस ऑफ पंजाब 2013 के विजेता गायक दीपेश राही की दमदार प्रस्तुति

0
74
Faridabad News : सांस्कृतिक मंच पर वॉयस ऑफ पंजाब 2013 के विजेता गायक दीपेश राही की दमदार प्रस्तुति
सांस्कृतिक मंच पर वॉयस ऑफ पंजाब 2013 के विजेता गायक दीपेश राही प्रस्तुति देते हुए।

Faridabad News(आज समाज) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में एवं राज्य के पर्यटन मंत्री अरविन्द शर्मा के मार्गदर्शन में सूरजकुंड परिसर में आयोजित सूरजकुंड दिवाली मेला 2025 इस वर्ष आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला की थीम पर आधारित है। यह मेला 7 अक्टूबर तक चलेगा और देश की विविध सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प, पारंपरिक खानपान और लोक कलाओं का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है।

पारंपरिक और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम

गत रात्रि मेले के सांस्कृतिक मंच पर वॉयस ऑफ पंजाब 2013 के विजेता गायक दीपेश राही ने अपनी दमदार और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दीपेश राही की प्रस्तुति मेले की प्रमुख आकर्षणों में से एक रही, जिसने पारंपरिक और आधुनिक संगीत का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

श्री राही ने मंच पर आते ही कार्यक्रम की ऊर्जा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी। श्रोताओं में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ दीपेश राही का स्वागत किया।

यह भी पढे : Faridabad News : सेवा पखवाड़ा पर मानव सेवा समिति ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर