Faridabad News : हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक

0
40
Faridabad News : हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत अरावली गोल्फ क्लब बैठक करते हुए ।
  • नगर निगम के सभी अधिकारी एक-एक वार्ड को ले गोद

Faridabad News(आज समाज) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अरावली गोल्फ क्लब फरीदाबाद में विधायकों ,पार्षद गण और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में वार्ड-वार पार्षदों की समस्याओं को सुना गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी एक-एक वार्ड को गोद ले और प्रतिदिन उसका निरीक्षण करे, ताकि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छ शहर के सपने को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। यह अभियान शहर की स्वच्छता, नागरिकों के स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है।

सभी वार्डों में सडक़ अथवा गली में स्ट्रीट लाइट नहीं

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सभी वार्डों में सडक़ अथवा गली में स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां तुरंत व्यवस्था की जाए ताकि शहर जगमग हो सके। बैठक में विधायक मूलचंद शर्मा ने भी अपने सुझाव रखे और कहा कि शहर जब तक स्वच्छ नहीं बनेगा जब तक हम सब जब तक हम सब मिलकर स्वच्छता को लेकर जन आंदोलन नहीं चलाएंगे, हम सभी को मिलकर के लोगों को जागरूक करना होगा और बंजारों के अंदर भी सभी व्यापारियों को भी जागरूक करना होगा कि वह अपना कूड़ा डस्टबिन में ही डालें।

नगर निगम फरीदाबाद स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध

विधायक सतीश फ़ागना ने भी अपने विचार रखे और कहा कि स्वच्छता अभियान में उनके वार्ड के पार्षद प्रशासन का पूण्र सहयोग की बात कहीं। विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए और हरा भरा बनाने के कार्य पर जोर दिया। इसी कड़ी में नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और बैठक में प्राप्त सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

निगम कमिश्नर ने कहा कि शहर के सभी पार्कों में ओपन जिम लगाने ,झूले लगाने इसके अलावा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सभी पार्षद उन्हें अपनी मांग दे सकते हैं जिस दिशा में जल्द ही संज्ञान लेते हुए उन कार्यों को करवाया जाएगा।बैठक में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, अतिरिक्त नगर आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव, संयुक्त आयुक्त करण सिंह, संयुक्त आयुक्त जितेंद्र जोशी , इंजीनियरिंग और सफाई विंग के अधिकारी सहित पार्षदगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : 13 दिन से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण