Faridabad News : मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

0
77
Faridabad News : मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप सुमन बाला, मनोज नसावा, हरि कृष्ण गिरोटी, राजकुमार बोहरा, वेणुका विजय चौधरी, जसवंत सिंह, श्याम सुंदर कपूर, भारत अरोड़ा, सर0 परविंदर सिंह, राहुल अदलखा, गुलशन बग्गा, सुशील भाटिया, इशांत कथूरिया व अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

इस दौरान सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस हवन यज्ञ में पवन माटोलिया एवं उनके परिवार व अधिवक्ता तरुण भाटिया, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अमर बजाज, आशीष अरोड़ा, जतिन गांधी एवं शिवम तनेजा आहुति डाली, वहीं उसके बाद बालाजी व खाटू श्याम की चौकी का आरंभ विधायक सतीश फागना की धर्मपत्नी गीता फागना, संस्था के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, विमल खंडेलवाल द्वारा जोत प्रचंड करके हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया

जिसमें बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम का गुणगान पवन लाडला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि मनुष्य को आत्मिक शांति हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होना चाहिए, क्योंकि हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की आराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए मनुष्य के अंदर स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत होती है और उसे अच्छे कार्यो को करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा (पत्नी नवीन अरोड़ा) ने अपने दादा स्वर्गीय मिलापचंद की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर रखा गया है । अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सनातन धर्म महावीर दल के वार्षिक उत्सव का निमंत्रण दिया।

यह भी पढ़े : Faridabad News : इंजीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट हरियाणा प्रदेश के मानवाधिकार मिशन के मनोनीत लीगल एडवाइजर नियुक्त