Faridabad News : श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट रजि ने मनाया अपना चतुर्थ श्याम संकीर्तन महोत्सव

0
135
Faridabad News : श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट रजि ने मनाया अपना चतुर्थ श्याम संकीर्तन महोत्सव
प्रयागराज से बल्लभगढ़ पहुंची भजन गायिका बुलबुल भजन गाते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। बल्लभगढ़ श्याम बाबा सेवा परिवार ट्रस्ट रजि ने अपना चतुर्थ श्याम संकीर्तन उत्सव सीही गेट रोड पर बड़ी धूमधाम मनाया। जनसेवक राव रामकुमार,पार्षद दीपक यादव,पार्षद पवन यादव और मंडल के सभी सदस्यों द्वारा ज्योति प्रज्वलन करके कीर्तन का शुभारंभ किया गया।

कीर्तन की शुरुआत मंच संचालक पंडित वेद वशिष्ठ ने गणेश बंदना के द्वारा की और प्रयागराज से बुलबुल अग्रवाल, जयपुर से अभिषेक नामा, वृंदावन धाम से कुमुद कृष्ण शास्त्री, फरीदाबाद से नितिन श्याम दीवाना और मनीष श्याम लाडला, राहुल गुप्ता ने सभी प्रेमियों को भजनों के द्वारा भाव विभोर किया और पावन सानिध्य प्रमोद टिबरेवाल ज्योत सेवक अमित शर्मा ने सभी दर्शनार्थियों को बाबा श्याम की पावन ज्योति के दर्शन करा कर उन्हें मोरछडी का झड़ा भी दिया।

आलौकिक दरबार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा को देख कर सभी मंत्रमुग्ध

कीर्तन में बाबा श्याम का आलौकिक दरबार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा को देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान धर्मेंद्र यादव ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर मान सम्मान किया। सुबह 4 बजे मंगला आरती के पश्चात सभी प्रेमियों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सभी सदस्य सुरेन्द्र वर्मा, सुंदर यादव, हिमांशु इंदौरिया, राकेश ठकराल, अज्जू वर्मा, बंटी वर्मा, संदीप वर्मा, मनोज गुप्ता, अंकित, राजूशोभा, मोहित, सचिन आदि उपस्थिरत रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : पुलिस उपायुक्त अपराध ने गुम हुये 57 मोबाइल फोन लौटाया वापिस