Faridabad News : रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद

0
120
Faridabad News : रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने गांव फतेहपुर बिलोच में किया ग्रामीणों से संवाद
उपायुक्त विक्रम सिंह गांव फतेहपुर बिल्लौच में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए
  • उपायुक्त विक्रम सिंह एवं पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने सुनी ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं, समाधान के लिए दिए निर्देश

(Faridabad News) पृथल/फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने सोमवार की सायं जिला के गांव फतेहपुर बिलोच में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। उपायुक्त विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव की सरपंच सरोज सैनी मौजूद रहीं।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार आमजन से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत आज पूरा प्रशासन स्वयं आपके द्वार आपकी समस्याएं सुनकर उनका निपटान करने के लिए यहां मौजूद है।

इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त के समक्ष रखी गई गांव के जोहड़ के पुनर्जीवन की मांग को लेकर उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों की इस मुख्य मांग को स्वीकार करते हुए प्रशासन गांव के जोहड़ का पुनर्जीवन कार्य सीएसआर के तहत जेसीबी कंपनी से करवाने का निर्णय लिया गया है और जोहड़ के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

नशा समाज और देश के लिए घातक

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने पर जोर देते हुए अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है।

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में एक दूसरे की सुरक्षा को बनाये रखने व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में आगे आने की शपथ भी दिलाई गई।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं गाँव की सरदारी की ओर से सभी का फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में एडीसी सह सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, सीएमओ जयंत आहूजा, बीडीपीओ पूजा शर्मा सहित समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Faridabad News : फरीदाबाद में दिशा समिति की बैठक आयोजित : कृष्ण पाल गुर्जर