Faridabad News : जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन को प्राथमिकता दें : सतबीर मान

0
146
Faridabad News : जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन को प्राथमिकता दें : सतबीर मान
जिले में आधार नामांकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जिले में आधार नामांकन की स्थिति की समीक्षा की गई तथा आधार पारिस्थितिकी तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान आधार प्रमाणीकरण, ऑफलाइन सत्यापन तथा क्यूआर कोड के माध्यम से पहचान की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गई। एडीसी सतबीर मान ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों पर आधार शिविर लगाएं ताकि नवजात शिशुओं और पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार नामांकन किया जा सके।

आधार नामांकन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए

उन्होंने अधिकारियों को आधार नामांकन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए, ताकि सभी केंद्र सुचारु रूप से कार्य करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की आयु 5 वर्ष और 15 वर्ष होने पर अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अद्यतन अवश्य करवाएं। यह सेवा 5-7 वर्ष तथा 15-17 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है।
एडीसी ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि वे विद्यालयों में आधार नामांकन किट्स की योजना अनुसार आवक-जावक के लिए रोस्टर तैयार करें ताकि स्कूली बच्चों का नामांकन समय पर पूरा हो सके।

वहीं यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के परियोजना प्रबंधक गौरव शर्मा ने नागरिकों से अपील की कि वे आधार में अपना मोबाइल नंबर और दस्तावेज अद्यतन रखें ताकि सरकारी सेवाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दस्तावेज अद्यतन सुविधा 14 जून 2026 तक नि:शुल्क उपलब्ध है।

बैठक में डीआईओ विपिन गोयल, स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डॉ. मान सिंह, श्रम विभाग से एएलसी सुशिल कुमार, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग से मिनाक्षी चौधरी शिक्षा विभाग से बीईओ सतीश चौधरी, नगर निगम से सीपीओ द्वारका प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Faridabad News : समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा बैठक में एडीसी ने दिए सख्त निर्देश