Faridabad News : आने वाले वर्षों में फरीदाबाद की पहचान राष्ट्रीय मानचित्र पर होगी और भी मजबूत : कृष्ण पाल गुर्जर

0
59
Faridabad News : आने वाले वर्षों में फरीदाबाद की पहचान राष्ट्रीय मानचित्र पर होगी और भी मजबूत : कृष्ण पाल गुर्जर
शिलान्यास विधिवत तरीके से न्यू जनता कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडक़र शुभांरभ करते हुए।
  • भाजपा सरकार में बल्लभगढ़ के विकास कार्य बने क्षेत्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मूलचंद शर्मा

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज न्यू जनता कॉलोनी में 44.80 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन, पानी की लाइन और आरएमसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास विधिवत तरीके से न्यू जनता कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडक़र परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है और न्यू जनता कॉलोनी में यह कार्य उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है।

फरीदाबाद वासियों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से फरीदाबाद वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की गई है। राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस के लिए दिल्ली जाने की बजाय अब पासपोर्ट ऑफिस फरीदाबाद में ही उपलब्ध है। शिक्षा क्षेत्र में भी विशेष कदम उठाए गए हैं, नहर पार क्षेत्र में नए केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी गई है।

ग्रेटर फरीदाबाद में 400 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन से भी बेहतर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद के लिए 2800 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई गई थी, जिसके तहत आने वाले दो वर्षों में पूरे शहर की बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इससे आंधी-तूफान और बरसात के दौरान बिजली बाधित नहीं होगी और सडक़ों से पोल भी हट जाएंगे।

जिला में विकास कार्यों की रफ्तार में हुई अभूतपूर्व वृद्धि 

पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद फरीदाबाद जिला में विकास कार्यों की रफ्तार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशभर में जनकल्याण और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसका लाभ सीधे तौर पर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के नागरिकों को मिल रहा है। इस अवसर पर पार्षद रवि भगत, मंडल के अध्यक्ष कुलदीप, कुसुम शर्मा, डॉ तिलक, डॉ पवन अरोड़ा, डॉ जितेंद्र सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

यह भी पढे : Jind News : एनएचएम महिला एमपीएचडब्ल्यू ने सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन