Faridabad News : नेता जी की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 55 यूनिट एकत्र

0
185
Faridabad News : नेता जी की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 55 यूनिट एकत्र
रक्तदान करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। सावन किरपाल रूहानी मिशन के आश्रम सेक्टर-21 फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस को समर्पित था। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की जिस प्रकार नेता का नारा था तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आज़ादी दूंगा।

रक्तदान शिविर में महिला वर्ग का विशेष योगदान रहा

ठीक इसी तरह आप हमें खून दो हम थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को स्वस्थ रखेंगे , साथ ही खून दो खुद भी स्वस्थ रहो इसी उदेश्य को मध्य नजऱ रखते सावन किरपाल रूहानी मिशन के शिष्यों ने बड़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में महिला वर्ग का विशेष योगदान रहा।

स अवसर पर सावन किरपाल रूहानी मिशन फऱीदाबाद ब्रांच के महासचिव धनवेश पॉल, सावन किरपाल रूहानी मिशन फऱीदाबाद मंडल के कोषाध्यक्ष भीमसेन हंस, शिवालिक सीएसआर फ़ाउंडेशन, संस्था के प्रधान भगवान गुलाटी बतरा, मुकेश अग्रवाल, शशि अग्रवाल,अशोक भाटिया, भीमसेन हंस, सुरेंद्र सिंह, यादविन्द्र सिंह, मोनु ढींगरा, विनीत खुराना, रवि सेतीय, जेके भाटिया, बी दास बत्रा, शिवलिक सीएसआर फ़ाउंडेशन के रोहतश गुप्ता, आर पीं एस गिल, हरीश कुमार की गरिमामय उपस्तिथि रही।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नागरिकों की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए संकल्पित है प्रदेश सरकार : जयसिंह वाल्मीकि