Faridabad News : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का फरीदाबाद पहुंचने पर किया स्वागत

0
90
Faridabad News : भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का फरीदाबाद पहुंचने पर किया स्वागत
स्वागत करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जि़ला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का फरीदाबाद पहुंचने पर स्वागत किया। वेे विशेष रूप से फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित दिव्यांगजन व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ हेतु यहां पहुंचे थे।

उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, महापौर प्रवीण जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व जि़ला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, जि़ला सचिव गोल्डी अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, जि़ला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट का उद्देश्य दिव्यांगजनों को एक मंच प्रदान करना और खेल के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना

इस अवसर पर पंकज रामपाल ने तरुण चुघ को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पंकज रामपाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य दिव्यांगजनों को एक मंच प्रदान करना और खेल के माध्यम से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। रामपाल ने दिव्यांगजनों के लिए आयोजित इस खेल आयोजन की सराहना की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है। दिव्यांगजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनका हर क्षेत्र में योगदान समान रूप से महत्वपूर्ण हैं ।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : दलदल में फंसा हुआ था बुजुर्ग, थाना सूरजकुंड की टीम ने किया रेस्क्यू,21 मई से था घर से लापता