Faridabad News : बरसात में जलभराव रोकने के लिए प्रशासन तैयार, अतिक्रमण पर होगा एक्शन

0
79
Faridabad News : बरसात में जलभराव रोकने के लिए प्रशासन तैयार, अतिक्रमण पर होगा एक्शन
मंडलायुक्त संजय जून की अध्यक्षता में आयोजित फ्लड कंट्रोल समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए।
  • नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए आपसी समन्वय से काम करेंगे सभी विभाग

(Faridabad News) फरीदाबाद। बरसात के दिनों में अतिक्रमण जलभराव का कारण न बने इसके लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए संबंधित विभाग नालों की साफ सफाई सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में भी काम होगा। यह निर्देश मंडलायुक्त संजय जून की अध्यक्षता में आयोजित फ्लड कंट्रोल समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह, निगमायुक्त धीरेंद्र खडगटा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त संजय जून ने निर्देश दिए कि जिले में अतिक्रमण ग्रस्त बुढिया नाला, गौंछी नाला व अन्य ऐसे सभी मुख्य ड्रेन जहां से शहर का बरसाती पानी मुख्य रूप से प्रवाहित होता है, इसकी सफाई व अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्य सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए डिमार्केशन, संबंधित विभाग की ओर से अतिक्रमण के लिए नोटिस व कार्रवाई सुनिश्चित करने वाले विभाग की ओर से अन्य समन्वय सुनिश्चित हो।

फ्लड कंट्रोल के लिए संसाधन युक्त हो तैयारी, करें सुनिश्चित

यमुना क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर बाढ़ संवेदनशील क्षेत्र में सेफ हाउस/शेल्टर होम चिन्हित करते हुए इसका निरीक्षण करें। अति प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए तहसीलदार या ग्राम सचिव स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। इसके साथ ही सभी तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट की जिम्मेदारी एसडीएम स्तर के अधिकारी की होनी चाहिए।

आपदा प्रबंधन के लिए सिविल डिफेंस प्रशिक्षण की तैयारी का करें आकलन

उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंडलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी जरूरी तैयारियां जारी हैं। जिला स्तर पर प्रशिक्षण व मॉक ड्रिल की प्रक्रिया लगातार अपनाते हुए स्कूल, कॉलेज, जन प्रतिनिधि, पार्षद के अलावा विभिन्न सरकारी विभाग अध्यक्षों को भी प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 35 संवेदनशील गांवों की पहचान कर स्वास्थ्य सेवाएं देने की तैयारी भी कर ली है।

समीक्षा बैठक में फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सीबीएससी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, फरीदाबाद का गौरवशाली प्रदर्शन