- सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से गांव में जगह-जगह लगाने गए सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइटें : वेद प्रकाश अधाना
- दो नालियों पर जाल डालकर रास्ता बनाया सुगम,वर्षो की समस्या हुई समाप्त
(Faridabad News) तिगांव। तिगांव अधाना ग्राम पंचायत स्थित कुराली मोड के पास पाराशर गली नंबर दो में सरपंच के दिशा-निर्देश में दो गलियों में आवागमन की समस्या को देखते हुए नालियों को दूरस्थ कर जाल डाला गया है। एक गली की यह समस्या काफी पुरानी थी, जिस पर से वाहन लेकर गुजरना मुश्किल हो जाता था। वहीं पत्रकार वाली गली में 24 घंटे गंदे पानी का भराव रहता है। जिसकी समस्या से गली में रहने वाले लोगों ने सरपंच को अवगत कराया। जिस पर तत्परता से कार्य करते हुए इस समस्या को समाप्त कर दिया गया।
इस कार्य से वहां रहने वाले लोगों ने अधाना ग्राम पंचायत प्रतिनिधित्व कर रहें सरपंच वेद प्रकाश अधाना का आभार व्यक्त किया। इस क्रम में वेद प्रकाश अधाना ने कहा कि अधाना पट्टी में जोर-शोर से विकास कार्य जारी है और वे स्वयं मौके पर जाकर विकास कार्य कराते है। विकास में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और बेहतर विकास हो सकें। इस अलावा उन्होंने कहा गांव में अंधेरे व जरूरत के स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है जिससे ग्रामीण को सुरक्षा और सुविधा हो मिल सकें। इसी क्रम में उन्होंने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर यह कार्य कराया और भविष्य में इस प्रकार के विकास कार्य चलते रहेेंगे।