Faridabad News : मानव सुपर -21 में कोचिंग के लिए 20 विद्यार्थियों ने दी चयन परीक्षा

0
225
Faridabad News : मानव सुपर -21 में कोचिंग के लिए 20 विद्यार्थियों ने दी चयन परीक्षा
मानव भवन सेक्टर-10 में चयन परीक्षा में भाग लेते हुए विद्यार्थी।

(Faridabad News) फरीदाबाद। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव सुपर 21 में कोचिंग के लिए रविवार को मानव भवन सेक्टर-10 में चयन परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 11वीं,12वीं के नॉन मेडिकल व मेडिकल के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि परीक्षा परिणाम के आधार पर शुरू के टॉपर 11 विद्यार्थियों को अलग बैच बनाकर 1 मई से कोचिंग शुरू की जाएगी। मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने कहा है कि कोचिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर सुभाष शर्मा,एन के गर्ग,सौरभ अरोड़ा,राजेश कुमार,विवेक भाटिया,केएल दुआ समिति के इस शुभ कार्य में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित