तरावड़ी, 12 जुलाई: राजकुमार खुराना
Facial E-KYC: उप निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने आज तरावड़ी ने सभी डिपो धारकों को यह निर्देश दिए कि खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशानुसार 30 जून 2025 तक जिले के सभी बीपीएल एवं एएवाई श्रेणी के कार्ड धारकों प्रत्येक बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अपडेट, वेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण किया जाना था।
अब राशन डिपो पर जाने की आवश्यकता नहीं
इस कार्य को कार्डधारक स्वं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फेशियल ई-केवाईसी द्वारा किया जाना है। इस कार्य के लिए कार्ड धारक को अब राशन डिपो पर जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी कार्डधारक अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से ई-केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें तथा ई-केवाईसी पर क्लिक करें। सभी कार्डधारक इस एप में हरियाणा राज्य का चुनाव करके राशन कार्ड में दर्ज आधार नंबर दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजना होगा। इसके बाद प्राप्त ओटीपी डालकर व कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कार्डधारक की डिटेल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण Facial E-KYC
इसके बाद कार्डधारक को अपने चेहरे पर फॉक्स करते हुए अपनी आंख को झपकना होगा तथा सफलतापूर्वक डाटा कैप्चर होने पर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और कार्डधारक का डाटा अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तरावड़ी केंद्र के सभी बीपीएल एवं एएवाई राशन कार्डधारक ई-केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना ई-केवाईसी का जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि कार्डधारकों को वर्तमान व भविष्य में पीडीएस से सम्बंधित मिल रही सुविधाओं और योजनाओं का लाभ मिल सके। अगर कार्ड धारकों द्वारा इस कार्य को करने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई तो हो सकता कार्ड धारकों को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी