Establishment Closed after Murder of Principal: हरियाणा प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने स्कूल प्रिंसिपल की हत्या पर शोक जताते हुए प्रतिष्ठान रखे बंद

0
90
Establishment Closed after Murder of Principal
Establishment Closed after Murder of Principal

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Establishment Closed after Murder of Principal: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हिसार के एक निजी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में तयशुदा कार्यक्रम के तहत बुधवार को निजी स्कूल बंद रखे। साथ ही प्रिंसिपल की हत्या पर गहरा शोक जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई।

संगठनों की एक साँझा प्रेस कॉन्फ्रेंस 

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव ने बताया कि 13 जुलाई को उनके नेतृत्व  नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रिंसिपल जगबीर पन्नू के पीडि़त परिवार को सांत्वना देने हिसार के गांव पुट्टी पहुँचा था। 14 जुलाई को हिसार जिले के सभी निजी स्कूलों द्वारा हरियाणा के सभी संगठनों की एक साँझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें 16 जुलाई 2025 को विरोधस्वरूप हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का समर्थन किया।

समाज को सुझाव दिया Establishment Closed after Murder of Principal

एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक जवाहर दूहन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और पूरे समाज को इस पर विचार करने का सुझाव दिया। सरकारी अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर अपना विरोध दर्ज किया।
जिला प्रधान नवीन सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार से अपील की गई कि विद्यालयों में शिक्षकों की सेफ्टी के लिए कोई कानून बनना चाहिए। इसी के साथ-साथ यह घटना पूरे समाज, प्रदेश व राष्ट्र के लिए एक चिंता का विषय  है।

विद्यार्थी और शिक्षक का पवित्र रिश्ता बना रहे Establishment Closed after Murder of Principal

रामपाल यादव ने बताया कि इस घटना के बाद  शिक्षाविद्, सरकार, प्रशासन व पूरे समाज को मिलकर ऐसी योजना बनानी चाहिए ताकि विद्यार्थी और शिक्षक का पवित्र रिश्ता बना रहे और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने सरकार, अधिकारियों व पूरे समाज के साथ मिलकर ऐसी योजना बनाने  की अपील की ताकि हमारा समाज, हमारा प्रदेश और हमारा राष्ट्र प्रगति की राह पर चलता रहे। इस मौक़े पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अजय, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह, सुरेंदर सिवाच आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई