Laughter Chefs 2 के विनर बने Elvish Yadav-Karan Kundra, ट्रॉफी हाथ में लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट

0
102
Laughter Chefs 2 के विनर बने Elvish Yadav-Karan Kundra, ट्रॉफी हाथ में लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट

आज समाज, नई दिल्ली: Laughter Chefs 2 : कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ अब खत्म हो चुका है और शो के विजेताओं के नाम पर मुहर लग चुकी है। इस सीज़न की विनर जोड़ी बनी है यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्टर करण कुंद्रा की जोड़ी, जिन्होंने अपने अंदाज़ और फन से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम की।

वायरल हुई Elvish की पोस्ट

जैसे ही फिनाले में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जीत का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर #ElvishYadav और #LaughterChefs ट्रेंड करने लगे। एल्विश यादव ने अपनी जीत के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ इमोशनल फोटोज़ और एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, जिसे उनके लाखों फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इमोशनल नोट

ट्रॉफी के साथ टीम के सदस्यों और अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एल्विश ने लिखा – “कभी सोचा नहीं था कि शो में शामिल होकर मुझे इतना प्यार मिलेगा। आप लोगों ने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया है, उसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। पूरी टीम को बहुत-बहुत शुक्रिया। इस शो में काम करके ऐसा लगा जैसे मैं किसी परिवार का हिस्सा हूं। कलर्स टीवी को इस मौके के लिए धन्यवाद। मेरी ‘लाफ्टर शेफ्स’ फैमिली को ढेर सारा प्यार, आप सबकी याद आएगी।”

बधाइयां की लगी लाइने

उनकी ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गई, और कमेंट सेक्शन में फैंस से लेकर इंडस्ट्री फ्रेंड्स तक ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं। सीजन 1 के विनर और इस बार के कंटेस्टेंट अली गोनी ने भी एल्विश की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया और एक दिल वाला इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। एल्विश और करण की यह जोड़ी दर्शकों के बीच इतनी फेमस हो गई कि सोशल मीडिया पर इनके फनी क्लिप्स और बिहाइंड द सीन्स वीडियोज़ अब भी ट्रेंड कर रहे हैं।