
Elon Musk New Political Party, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दूरी के बाद उनके पूर्व सहयोगी और टेक्नोलॉजी दिग्गज व अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटर्फाम एक्स पर शनिवार को अमेरिका में ‘अमेरिका पार्टी’ नाम का नया दल बनाने का ऐलान किया। उन्होंने मौजूदा रिपब्लिकन व डेमोक्रेट राजनीतिक पार्टियों पर निशाना भी साधा। बता दें कि मस्क ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली थी और इसके साथ ही वह डीओजीई (DOGE) से भी बाहर हो गए हैं।
सर्वेक्षण में नए राजनीतिक विकल्प की मांग
एलन मस्क ने बताया कि हाल ही में एक आनलाइन सर्वेक्षण किया गया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अमेरिकी की जनता को स्वतंत्रता वापस दिलाने के मकसद से ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, सर्वेक्षण में लोगों ने दो-गुना के अंतराल से एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग की थी।
रिपब्लिकन व डेमोक्रेट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
दिग्गज कारोबारी ने मौजूदा रिपब्लिकन व डेमोक्रेट राजनीतिक पार्टियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, देश को बर्बाद करने व भ्रष्टाचार की जब बात आती है इन दोनों पार्टियों में कोई फर्क नजर नहीं आता है। असलियत में ये दोनों दल एक ही जैसे हैं। हम अमेरिका में लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक पार्टी सिस्टम जी रहे हैं। मस्क ने बताया कि अमेरिका पार्टी देश की जनता की खोई हुई आजादी को वापस लाने के लिए किया गया है।
एलन के पक्ष में 65.4 फीसदी आबादी
आॅनलाइन सर्वे में अमेरिका की 65.4 फीसदी आबादी ने एलन मस्क का समर्थन किया है। उन्होंने मस्क के पक्ष में ‘हा’ में वोट किया। वहीं केवल 34.6 प्रतिशत लोगों ने मस्क के लिए ‘ना’ कहा है। मस्क ने इस मजबूत जनसमर्थन को देखते हुए इसे पार्टी शुरू करने की प्रेरणा बताया। उन्होंने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के प्रति देशवासियों में बढ़ते असंतोष की प्रतिक्रिया के रूप में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया।
पहले ही दे दिए थे तीसरी पार्टी के संकेत
बता दें कि एलन मस्क ने पहले ही अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की संभावना के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था-, एलन द्वारा तीसरी पार्टी शुरू करना स्पेसएक्स व टेस्ला की तरह है। दिग्गज कारोबारी ने यह भी कहा था कि राजनीतिक दल की कामयाबी की संभावना कम है, पर यदि पार्टी सफल हुई तो खेल पूरी तरह से बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें : America News: ट्रंप ने अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया